Babar Azam : Pakistan Captain who dethroned King Kohli from No.1 ODI Ranking | वनइंडिया हिंदी

2021-04-16 42

Babar Azam is an exciting young batsman who has come up through the ranks of junior cricket in Pakistan and is already touted as one for the future. First cousin to the Akmal brothers, Azam first made a mark when he captained the Pakistan team at Under-19 World Cup of 2012. Making his ODI debut in 2015, Azam made immediate impact by scoring a fifty when Zimbabwe made their historic tour of Pakistan. However, it was in 2016 that he announced his arrival: against West Indies in UAE he slammed a hat-trick of ODI hundreds, becoming only the third batsman for Pakistan to do so.

भारत और पाकिस्तान में बहुत चीजें कॉमन है. जैसे कि संघर्ष. हर खिलाड़ी की कहानी एक जैसी होती है. क्योंकि दोनों ही देश एक सटा हुआ है. वैसे तो भारत से ही पाकिस्तान बना है. पर दोनों देशों को फिलहाल क्रिकेट ने जोड़ रखा है. वो भी तब जब भारत और पाकिस्तान का सामना किसी बड़े टूर्नामेंट में होता है तब. पर जब हम क्रिकेट की बात करते हैं. तो दोनों देशों के खिलाड़ियों के जीवन पर और संघर्ष पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि कहानी एक सी होती है. और बाद में खिलाड़ी मुकाम छूता है. कामयाब होता है. और अपने देश का नाम रौशन करता है. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो पाकिस्तान की आन बाण शान है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान है और मौजूदा समय में दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज भी है.

#BabarAzam #ViratKohli #Pakistan